Aeroflex Industries IPO – क्या यह भविष्य की दिग्गज कंपनी है ?

Aeroflex Industries IPO
Spread the love

Aeroflex Industries IPO – मुख्य बाते

  • कंपनी का IPO 22 से 24 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।
  • ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 56% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
  • इस आईपीओ के ज़रिये कंपनी 351 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहगी है। जिसमे 162 करोड़ रुपए नए शेयरों का इश्यू और 189 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिये जुटाए जायेंगे।
  • आईपीओ का लॉट साइज 130 शेयर का है, प्रति शेयर १102 – 108 प्राइस ब्रैंड रुपए रखा गए है।
  • कम्पनी कुल 32,500,000 शेयर मार्केट में लेकर आएगी।
  • कम्पनी का शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा।
  • बाजार के विश्लेषकों का मानना है, की कंपनी में लॉन्ग टर्म या लिस्टिंग गेन के लिए निवेशकों को इस पर दांव लगाना चाहिए।
  • कंपनी की आधिकारिक Website – www.aeroflexindia.com

Aeroflex Industries Limited के बारे में

Aeroflex Industries IPO

Aeroflex Industries Limited कंपनी की स्थापना 1996 में आशीष कचोलिया द्वारा की गयी थी। यह एक भारतीय कंपनी है , जो डिफ़ेन्स ,औद्योगिक और ऊर्जा क्षेत्रों में काम करती है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। Aeroflex Industries limited का काफी मज़बूत वित्तीय प्रर्दशन किया है। इसका रेवेन्यू वित्तीय वर्ष FY21 से FY23 36.4% CAGR से बाद रहा है। कंपनी के उत्पाद की देश ही नहीं विदेश में भी मज़बूत मांग है।

Important Date

IPO Open Date Tuesday, August 22, 2023
IPO Close Date Thursday, August 24, 2023
Basis of Allotment Tuesday, August 29, 2023
Initiation of Refunds Wednesday, August 30, 2023
Credit of Shares to Demat Thursday, August 31, 2023
Listing Date Thursday, August 31, 2023

Aeroflex Industries IPO – अच्छी बात

  • Aeroflex Industries limited एक वैश्विक कम्पनी है, जिसके पास मज़बूत ग्राहक आधार है।
  • Aeroflex Industries ने वित्तीय वर्ष 2021 से 23 तक 36.4% CAGR की दर से विकास कर रही है।
  • Aeroflex Industries का आईपीओ दूसरे दिन रिटेल में 21 गुना भरा है।
  • कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है।

Aeroflex Industries IPO – बुरी बात

  • आईपीओ का प्राइस ब्रैंड उच्च है।
  • कमपनी का ROE कम है।
  • कम्पनी का मार्केट कैप छोटा है।

 

Oriana Power IPO: 8 दिन में कंपनी के स्टॉक ने 160% का मोटा रिटर्न

Jio Financial Services (JFC) धमाकेदार लिस्टिंग – निवेशकों के लिए एक नया मौका

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *