Filmfare Awards 2024 कौन सी फिल्म को मिले कितने Awards जानिए

Filmfare Awards 2024
Spread the love

Filmfare Awards 2024

Filmfare Awards 2024Filmfare Awards 2024 साल 2024 के 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की शुरुआत हो चुकी है । फिल्मफेयर अवार्ड्स की शुरुआत जोरदार तरीके से 27 जनवरी को हुई । इसकी मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने की थी । शनिवार को आयोजित हुए फिलफेयर अवार्ड्स में टेक्निकल कैटेगरी, सिनेमेटोग्राफी स्टोरी, कॉस्ट्यूम डिजाइन जैसी तमाम कैटेगरी में कई फिल्मों का बोलबाला रहा ।

सामने आई विनर की लिस्ट में, इस बार विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने जहां 3 अवार्ड्स अपने नाम किए तो वही शाहरुख खान और रणवीर कपूर की कई फ़िल्मों ने भी कई अवार्ड्स अपने नाम किए है ।

इन फिल्मों का रहा जलवा

इस बार के हुए 69वें Filmfare Awards 2024 में शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल की फ़िल्मों का कई कैटेगरी में दवदावा देखने को मिला । विक्की कौशल की फ़िल्म ने 3 टेक्निकल कैटेगरी में अपने नाम अवार्ड्स किए । शाहरुख खान की जवान ने भी बेस्ट स्पेशल वीएफएक्स इफेक्ट और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड अपने नाम किया ।

Best Sound Design

कुणाल शर्मा को, सैम बहादुर के लिए ।
सिंक सिनेमा को, एनिमल मूवी के लिए ।

Best Background Score

एनिमल – हर्षवर्धन रामेश्वर ।

Best Production Design

अमित रे और सुब्रत चक्रवर्ती को सैम बहादुर के लिए ।

Best VFX

रेड चिलीज़ वीएफएक्स जवान के लिए ।

Best Editing

जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड दिया गया है, फ़िल्म 12वीं फेल के लिए ।

Best Costume Design

निधि गंभीर, दिव्या गंभीर और सचिन लवलेकर को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड दिया गया है, फ़िल्म सैम बहादुर के लिए ।

Best Cinematography

अविनाश धावरे को फ़िल्म थ्री ऑफ अस के लिए ।

Best Choreographer

गणेश आचार्य को फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के व्हाट झुमका टाइटल के लिए ।

Best Action

एनल अरासु, यानिक बेन, क्रेग मैके, कैचा, खमफाकड़ी और सुनील को फिल्म जवान के लिए ।

मालामाल हुए निवेशक, Macrotech Developers ने ज़ारी किए Q3 के शानदार नतीजे।

Karpoori Thakur kaun the: कर्पूरी ठाकुर कौन थे जिनको मिलेगा भारत रत्न

Karpoori Thakur kaun the: कर्पूरी ठाकुर कौन थे जिनको मिलेगा भारत रत्न

Mega IPO 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *