Filmfare Awards 2024
Filmfare Awards 2024 साल 2024 के 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की शुरुआत हो चुकी है । फिल्मफेयर अवार्ड्स की शुरुआत जोरदार तरीके से 27 जनवरी को हुई । इसकी मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने की थी । शनिवार को आयोजित हुए फिलफेयर अवार्ड्स में टेक्निकल कैटेगरी, सिनेमेटोग्राफी स्टोरी, कॉस्ट्यूम डिजाइन जैसी तमाम कैटेगरी में कई फिल्मों का बोलबाला रहा ।
सामने आई विनर की लिस्ट में, इस बार विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने जहां 3 अवार्ड्स अपने नाम किए तो वही शाहरुख खान और रणवीर कपूर की कई फ़िल्मों ने भी कई अवार्ड्स अपने नाम किए है ।
इन फिल्मों का रहा जलवा
इस बार के हुए 69वें Filmfare Awards 2024 में शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल की फ़िल्मों का कई कैटेगरी में दवदावा देखने को मिला । विक्की कौशल की फ़िल्म ने 3 टेक्निकल कैटेगरी में अपने नाम अवार्ड्स किए । शाहरुख खान की जवान ने भी बेस्ट स्पेशल वीएफएक्स इफेक्ट और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड अपने नाम किया ।
Best Sound Design
कुणाल शर्मा को, सैम बहादुर के लिए ।
सिंक सिनेमा को, एनिमल मूवी के लिए ।
Best Background Score
एनिमल – हर्षवर्धन रामेश्वर ।
Best Production Design
अमित रे और सुब्रत चक्रवर्ती को सैम बहादुर के लिए ।
Best VFX
रेड चिलीज़ वीएफएक्स जवान के लिए ।
Best Editing
जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड दिया गया है, फ़िल्म 12वीं फेल के लिए ।
Best Costume Design
निधि गंभीर, दिव्या गंभीर और सचिन लवलेकर को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड दिया गया है, फ़िल्म सैम बहादुर के लिए ।
Best Cinematography
अविनाश धावरे को फ़िल्म थ्री ऑफ अस के लिए ।
Best Choreographer
गणेश आचार्य को फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के व्हाट झुमका टाइटल के लिए ।
Best Action
एनल अरासु, यानिक बेन, क्रेग मैके, कैचा, खमफाकड़ी और सुनील को फिल्म जवान के लिए ।
मालामाल हुए निवेशक, Macrotech Developers ने ज़ारी किए Q3 के शानदार नतीजे।
Karpoori Thakur kaun the: कर्पूरी ठाकुर कौन थे जिनको मिलेगा भारत रत्न
Karpoori Thakur kaun the: कर्पूरी ठाकुर कौन थे जिनको मिलेगा भारत रत्न