Gyanvapi ASI Survey Report: ASI सर्वे की रिपोर्ट आई सामने मिले मूर्तियों के अवशेष “टूटी शिवलिंग”
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया गया। जो भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण द्वारा किया है। रिपोर्ट में सामने आई हैं। गणेश जी की खंडित मूर्ति और टूटा हुआ शिवलिंग। जिससे मस्जिद की जगह पर मंदिर होने की पुष्टि करते हैं
एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद विवाद और बढ़ गया है। क्योंकि रिपोर्ट में मंदिर होने की पुष्टि हो रही है। जिसका दावा हिन्दू पक्ष कर रहा है।
गणेश जी की टूटी मूर्ति और शिवलिंग मिलने के साथ और भी खंडित मूर्तियां पाई गई है। जिससे ये कहा जा सकता है। मस्जिद से पहले वहा पर मंदिर था।
जो शिवलिंग मिला है उसका उसके निचला भाग गायब है और कुछ नीचे के हिस्से मिले जिसका लिंग गायब है ।जिसमे सर्प की आकृति बनी हुई है।
gyanvapi asi survey report में कौन कौन सी मूर्तियां मिली है
एएसआई की रिपोर्ट के अनुसार
- गणेश जी की मूर्ति जो खंडित है। वह टेराकोटा से बनी हुई है।
- हनुमान जी की मूर्ति भी मिली है। जिसका एक हाथ टूटा हुआ । यह मूर्ति संगमरमर से बनी हुई है।
- शिवलिंग का योनिपट्ट दिखाई दिया है जिसके पतले हिस्से पर सर्प की आकृति बनी है।
- और भी कई मूर्तियां मिली है। जो अधिक क्षतिग्रस्त है। एएसआई को रिपोर्ट में सभी मूर्तियों को दिखाया गया है।
रिपोर्ट के आने के बाद विवाद बढ़ने की संभावना है। हिंदू पक्ष का कहना है सभी मूर्तियां ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर मंदिर होने की पुष्टि करते है।
रामराम मंदिर निर्माण में कितना दान आया, किसने कितना किया दान।
Pingback: मालामाल हुए निवेशक, Macrotech Developers ने ज़ारी किए Q3 के शानदार नतीजे। - Reporting Bharat
Pingback: IMRAN KHAN: इमरान खान और शाह महमूद को 10 साल की सजा। - Reporting Bharat