Jio Financial Services (JFC) धमाकेदार लिस्टिंग – निवेशकों के लिए एक नया मौका

Jio Financial Services (JFC) धमाकेदार लिस्टिंग – निवेशकों के लिए एक नया मौका
Spread the love

रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्जर के बाद Jio Financial Services (JFC)  21अगस्त को NSE और BSE पर लिस्ट हुई। BSE पर शेयर 265 रुपए के भाव और NSE पर 262 के भाव पर लिस्ट हुआ। एक्सचेंज पर JFC के लगभग 635 करोड़ शेयर लिस्ट हुए है, जिनका मार्किट कैप लगभग । 1.68 लाख करोड़ है।

JFC – Jio Financial Services का बिज़नेस

RIL की फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी के पास AMC NBFC MUTUAL FUND , BROKING , के लाइसेंस है। जिओ फाइनेंसियल के पास ६ कम्पनीज की होल्डिंग है , जिनकी लिस्ट है –

  1. Reliance Industrial Investments and Holdings (RIIHL)
  2. Jio Payments Bank
  3. Jio Information Aggregator Service
  4. Reliance Retail Insurance Broking Ltd
  5. Reliance Payment Solutions
  6. Reliance Retail Finance

भारत की 33वी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।

JFC एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद भारत की 33वी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। इसके साथ ही यह NBFC में बजाज फाइनेंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।

एक्सपर्ट की राये

छोटी अवधि के लिए निवेशकों को 250 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। इसके साथ ही जो निवेशक लम्बी अवधि के लिए बने रहना चाहते है, वो निवेशित रह सकते है।

कुछ दिन “T” ग्रुप में रहेगा शेयर

BSE के मुताबिक JFC अगले 10 ट्रेडिंग सत्र में ट्रेड- फॉर – ट्रेड सेगमेंट में रहेगा। JFC की ट्रेडिंग JIOFIN के सिम्बल से साथ होगी। इसके साथ ही इसकी सर्किट लिमिट 5% दोनों साइड राखी है। इसका मतलब अगर शेयर का भाव 5% ऊपर या नीचे जाता है, तो ट्रेडिंग रोक दी जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *