मालामाल हुए निवेशक, Macrotech Developers ने ज़ारी किए Q3 के शानदार नतीजे।

Macrotech Developers
Spread the love

Macrotech Developers

Macrotech Developers
Macrotech Developers

देश की दिग्गज रियल स्टेट कंपनी में शुमार, मैक्रोटेक डिवेलपर्स (Macrotech Developers) ने, शनिवार को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे ज़ारी किए । मैक्रोटेक डिवेलपर्स के दिसंबर में समाप्त तिमाही में कम्पनी की आय और मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है । कंपनी का FY 2024 के Q3 में मुनाफा 24.4 फ़ीसदी बढ़कर 503.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जोकि पिछले वर्ष की तिमाही में 404.6 करोड़ रुपए था। वही कंपनी की आय में साल दर साल 65.2 फीसद का उछाल देखने को मिला है ।

मैक्रोटेक डिवेलपर्स ने FY 2024 की तीसरी तिमाही में 2,930.6 करोड़ रुपए की आय दर्ज करी है। वही पिछले वित्त वर्ष 2023 की तिमाही में 1773.8 करोड़ रुपए थी । कंपनी का EBITDA 883 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की अवधि में यह 404 करोड़ रुपए था। कंपनी के EBITDA मार्जिन में की बात करे तो, यह 30.1 फीसद पर आ गया, जबकि पिछले वर्ष यह 22.8 फीसद पर था ।

 

Macrotech Developers Share Price Target

25, जनवरी गुरुवार को मैक्रोटेक डिवेलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर का प्राइस 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 1,057 रुपए पर बंद हुआ । कंपनी का मार्केट कैप 1,02,016.73 करोड़ रुपए है । कंपनी ने के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कमा कर दिया है । कंपनी के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 97.50 परसेंट का रिटर्न दिया है ।
मुंबई स्थित मैक्रोटेक डिवेलपर्स, देश की दिग्गज़ रियल एस्टेट में से एक है, और कंपनी लोढ़ा ब्रांड (LODHA) से अपनी प्रॉपर्टीज़ की मार्केटिंग करती हैं।

14,500 करोड़ रुपए सेल बुकिंग का टारगेट –

घरों की बढ़ती मांग के कारण कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 24 की अप्रैल से दिसंबर तक की अवधि के दौरान 10,300 रुपए की सेल करी, जोकि सलाना 14 फीसद से अधिक है । वही कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022 23 की अप्रैल दिसंबर में 9040 करोड़ रुपए की सेल करी थी ।

कंपनी ने जहां पिछले वित्त वर्ष 2022 23 में 12,060 करोड़ रुपए की सेल का टारगेट रखा था। जोकि इस वित्त वर्ष 2023 24 में इसको बड़ाकर 14,500 करोड़ रुपए कर दिया है।

मैक्रोटेक डिवेलपर्स ने वित्त वर्ष 2023 24 में Q3 में 3410 करोड़ रुपए की सेल दर्ज की, जोकि पिछले वित्त वर्ष की 12 % सलाना अधिक है ।

Gyanvapi ASI Survey Report मिली खंडित मूर्तियां

Gyanvapi ASI Survey Report मिली खंडित मूर्तियां

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *