Nitish Kumar : नितीश कुमार ने NDA से फिर मिलाया हाथ
बिहार की राजनीति में आया भूचाल। आरजेडी से नाराजगी की खबरों के बीच आई बड़ी खबर और इस बात पर मुहर लगा दी की नीतीश कुमार ने फिर थामा NDA का हाथ और आरजेडी से देंगे इस्तीफा। नितीश कुमार फिर एक बार बीजेपी को देंगे समर्थन। नितीश कुमार ने महागठबंधन का छोड़ा हाथ और बीजेपी के साथ आ रहे है।
Nitish Kumar: नितीश कुमार कल देंगे इस्तीफा
नितीश कुमार आरजेडी से का साथ छोड़ कर से देंगे इस्तीफा। नितीश कुमार की आरजेडी से नाराजगी की खबरे पहले से ही आ रही थी। उन्होंने परिवारवाद को लेकर दिया था । जिसके बाद ये इन खबरों में दम आ गया और इसी बीच इस्तीफे की खबरे आ रहे है और नितीश कुमार कल देंगे इस्तीफा।
वह प्रधानमन्त्री बनना चाहते थे पर आरजेडी मे जाकर भी उनका सपना पूरा होता न दिखा तो वह उनसे नाराज होकर फिर से बीजेपी के साथ आने की तैयारी में है
Nitish Kumar News: बीजेपी के साथ आ रहे है नितीश कुमार
नितीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री बीजेपी का डिप्टी सीएम होगा सूत्रों से यही खबरे आ रही है दो दिनों से लगातार नितीश कुमार मीटिंग कर रहे है। नितीश कुमार का साथ बीजेपी के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि नितीश कुमार के समर्थक पिछड़े वर्ग के अधिकतर है। और इससे बीजेपी का इसका लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा और पूर्ण बहुमत बनाने में सहायता मिलेगी।
गणतंत्र दिवस 2024 पर कर्तव्य पथ की परेड