PPushpa 2 Movie Download Link
सिनेमाघरों में जब से pushpa 2 मूवी रिलीज़ हुई है, तब से लोग इस फिल्म को अपने मोबाइल पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। चलिए जानते है, pushpa 2 मूवी के बारे में।
Psuhpa 2 Movie 2024 Review
साल की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक रही ‘pushpa 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रही है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडियंस में फिल्म का क्रेज किस कदर है। थिएटर में फिल्म के पहले लॉन्ग फॉर्मेट वाले एक्शन सीन में हीरो अल्लू अर्जुन पुष्पा का ‘फ्लावर नहीं फायर है’ वाला स्वैग सेट कर कर देते हैं
उसके बाद शुरू होता है पुष्पा उर्फ अल्लू अर्जुन का एक ऐसा क्रेजी वर्ल्ड जिसमें एक्शन, रोमांस, हिंसा, हीरोगिरी के वो सारे मसाले मौजूद हैं, जिसके लिए साउथ जाना जाता है। मानना पड़ेगा कि नायक अल्लू अर्जुन, नायिका रश्मिका मंदाना और खलनायक फहाद फासिल परदे पर अपने अभिनय से अंगार लगा देते हैं।
Pushpa 2 Movie Story
तस्करी के मामले में सिंडिकेट में खुद को चंदन की तस्करी का बेताज बादशाह साबित करने के लिए वह 500 करोड़ की सौदा करता है और उसे पकड़ने के लिए शेखावत एक खतरनाक जाल बिछाता है। श्रीवल्ली की मां बनने की खबर से पुष्पा के जीवन में खुशियां आती हैं, मगर अपने पिता की नाजायज औलाद का दंश उसे कचोटता रहता है, क्योंकि उसका सौतेला भाई, परिवार और उसके समाज के लोग उसे पिता का नाम नहीं देना चाहते। तभी सौतेले भाई की बेटी को दूसरे इलाके के बाहुबली उठा ले जाते हैं। अब घर की बेटी को सम्मान के साथ वापस लाने की जिम्मेदारी पुष्पा की है।
क्या पुष्पा अपने घर की बेटी की इज्जत बचा पाएगा? उसे नाजायज समझने वाला उसका परिवार उसे अपनाएगा? क्या पुष्पा शेखावत को मात देकर सिंडिकेट में अपनी धाक जमा पाएगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे।
Release Date
#Pushpa2TheRule 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज होगी।”
Pushpa 2 colllection
पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दंगल के बाद यह भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
Pushpa 2 Movie download link click here
देखे जवान मूवी मोबाइल में – Jawan Movie Download Link 🖇New Trick 2023