Tiger 3 Poster’ का OUT सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ

Tiger 3 Poster
Spread the love

Tiger 3 Poster Out का फर्स्ट लुक सामने आया

Tiger 3 Poster out
Tiger 3 poster out

 

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए Tiger 3 Posterमें सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही हाथ में बन्दूक थामे हुए है। इस पोस्टर में दोनों को एक अलग भयानक अवतार में देखा जा सकता है।

टाइगर 3 के पोस्टर में दोनों की जोड़ी ज़बरदस्त लग रही है। दोनों को एक साथ देख कर फैन्स के बीच बहुत उत्साह है। सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की उन जोड़ियों में शामिल है, जिनको बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

टाइगर 3 के बारे में

2012 में मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित “एक था टाइगर” और टाइगर ज़िंदा है (2017) के बाद यह टाइगर फ़्रांचीस का तीसरा पार्ट है। टाइगर 3 को दुनिया की बेस्ट लोकेशन पर शूट किया है।

इस फिल्म में सलमान ने अपना किरदार अविनाश सिंह राठौर उर्फ़ टाइगर को दोराहा है, और कैटरीना कैफ ने ज़ोया के रूप में अपनी अहम् भूमिका निभाई है। टाइगर 3 को यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी मूवी में से माना जा रहा है।

दिवाली 2023 पर रिलीज़ होगी टाइगर 3

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, “आ रहा हूँ , इस दिवाली” पर। वही कैटरीना कैफ ने “कोई सीमा नहीं…कोई डर नहीं … वापस नहीं बदला”। टाइगर 3 इस दिवाली नज़दीकी सिनेमा घरो में । टाइगर 3 को हिंदी के साथ तमिल और तेलगु में भी लांच किया जायेगा।

‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगे शाहरुख़ खान भी

सलमान खान की मूवी पठान में सलमान खान ने अपने टाइगर के अवतार में अभिनय किया था। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था, की शाहरुख़ खान भी सलमान खान की टाइगर 3 में नज़र आएंगे। मुंबई में एक बहुत ही बड़े बजट का सेट तैयार किया गया जहाँ दोनों सुपर स्टार की एक साथ शूटिंग की गयी।

 

Aditya L1 Mission- इसरो का पहला सूर्य मिशन, सूर्य के रहस्यमयी जगत का खुलेगा पर्दा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *