Uttrakhand Haldwani में अवैध मदरसे ढहाने से भड़की हिंसा
Uttrakhand Haldwani मे अवैध मदरसों को ढहाने के लिए गए पुलिस कर्मचारियों पर लोगो ने हमला कर दिया और चारो तरफ आग लगा दी। असामाजिक तत्वों ने पुलिस कर्मियों पर हमला करके उन्हे घायल कर दिया,जिसके बाद Haldwani में माहोल बिगड़ गया और हिंसा ने एक बड़ा रूप ले लिया।
Haldwani में क्यों लगा कर्फ्यू
बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे और मस्जिद जैसी संरचना को विध्वंस करने के बाद गुरुवार शाम को नैनीताल जिले के हलद्वानी क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। जिससे haldwani में कर्फ्यू लग गया और सब तरफ भरी पुलिस बल तैनात कर दिए गए।
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
Uttrakhand सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का एलान कर दिया । मुख्यमंत्री धामी ने आपातकाल बैठक बुलाई और स्थिति को सुधारने के लिए बात चीत की गई। धामी सरकार ने कहा कार्यवाही अदालत के आदेश पर की गई थी। लोगो ने सरकारी जमीन पर गैरकानूनी ढंग से मदरसा बनाया था। जिसको अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कार्यवाही की गई थी।
Gyanvapi ASI Survey Report: ASI सर्वे की रिपोर्ट आई सामने मिले मूर्तियों के अवशेष “टूटी शिवलिंग”