Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO – क्या यह निवेश के लायक है ?

Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO
Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO
Spread the love

Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO

Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO कम्पनी के बारे में 

Vishnu Prakash R Punglia Limited इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी की स्थापना संन 1986 में की गयी थी। इंफ़्रा और कंस्ट्रक्शन में कंपनी ने महान मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने अब तक ७५ से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को अपने क्लाइंट को संतुष्टि के साथ पुआ करके दिया है। 31 दिसंबर २०२२ तक, कम्पनी ५५ प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिनकी कुल लागत rs ६१८३ करोड़ है, जिसमे कंपनी ने २३८४ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट्स पूरा कर दिया है। बाक़ी बचा हुआ ३७९९ करोड़ का काम कंपनी की आर्डर बुक में दर्ज है।

Important Date

IPO Open DateThursday, 24 August 2023
IPO Close DateMonday, 28 August 2023
Basis of AllotmentThursday, 31 August 2023
Initiation of RefundsFriday, 1 September 2023
Credit of Shares to DematMonday, 4 September 2023
Listing DateTuesday, 5 September 2023
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on Aug 28, 2023

IPO Details

Vishnu Prakash R Punglia Limited आईपीओ के ज़रिये Rs. 308.88 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने प्रति शेयर 94 से 99 रुपए प्राइस बैंड रखा है। कंपनी इस आईपीओ के ज़रिये 100 फीसदी फ्रेश इश्यू जारी करेगी। रिटेल निवेशक इसमें 28 अगस्त 2023 तक अप्लाई कर सकते है। कंपनी ने एक लॉट में 150 शेयर रखे है , मतलब अगर कोई रिटेल निवेशक इसमें निवेश करना चाहता है तो उसे Rs. 14,850/- रुपए कम से कम निवेश करने होंगे।

Bidding DateAug 24, 2023 to Aug 28, 2023
Listing Date9/5/2023
Face Value₹10 per share
Price₹94 to ₹99 per share
Lot Size150 Shares
Total Issue Size31,200,000 shares
(aggregating up to ₹308.88 Cr)
Fresh Issue31,200,000 shares
(aggregating up to ₹[.] Cr)
Employee DiscountRs 9 per share
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue93,444,000
Share holding post issue124,644,000

IPO Reservation

Anchor Investor Shares Offered9,270,000 (29.71%)
QIB Shares Offered6,180,000 (19.81%)
NII (HNI) Shares Offered4,635,000 (14.86%)
Retail Shares Offered10,815,000 (34.66%)
Total Shares Offered31,200,000 (100%

Financial

कंपनी ने लगातार तीन वित्त वर्ष ज़बरदस्त किया है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को Rs. 18.98 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। जोकि वित्त वर्ष 2022 में यह Rs. 44.45 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस साल कंपनी को सरे रिकॉर्ड तोड़ते हुए Rs. 90.64 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

Period Ended31-Mar-2131-Mar-2231-Mar-23
Assets331.05497.81825.48
Revenue487.67787.391,171.46
Profit After Tax18.9844.8590.64
Net Worth113.61158.69314.51
Reserves and Surplus85.24130.1219.96
Total Borrowing110.78176.58250.37

For more info about the company 

Aeroflex Industries IPO – क्या यह भविष्य की दिग्गज कंपनी है ?

Oriana Power IPO: 8 दिन में कंपनी के स्टॉक ने 160% का मोटा रिटर्न

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *